
उठो, जागो ए भारत माता के वीर जवानों,
दुश्मन को हमें ही सबक सिखाना होगा
धर्म के नाम पर लड़ाने वालों को अब तो
अपनी एकता का अर्थ समझाना होगा
अब भी गर हम चुप-चाप बैठे रहे तो
धर्म-स्थल ही क्या,पूरा देश निशाना होगा
इक-दो आतंकवादियों से कुछ न होगा "रूमी"
आतंकवाद को ही जड़ से मिटाना होगा!
0 comments:
Post a Comment